संबलपुर। स्थानीय सरलाकानी के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम भालेरिया टोप्नो बताया गया है तथा वह सिटी स्टेशन इलाके का रहनेवाला था। धनुपाली पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …