-
अंईठापाली पुलिस ने छानबीन आरंभ किया
राजेश बिभार, संबलपुर
जिला अस्पताल में बतौर दंत्त चिकित्सक तैनात डा. चंदन बाग के रहस्यम ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। बाग का फोन पिछले पांच दिन से स्वीच ऑफ आ रहा है। घरवालों ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया और अंतत: अंईठापाली थाना में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, साखीपाड़ा निवासी प्रदीप कुमार बाग के पुत्र डा. चंदन कुमार बाग ने वर्ष 2015 में जिला अस्पताल में बतौर दंत्त चिकित्सक अपनी सेवा आरंभ की। वर्ष 2017 में उसने नक्सापाली के एक युवती से विवाह रचाया। विवाह के कुछ माह बाद दोनों पति-पत्नी ने शांतिनगर में एक किराए का मकान लिया और रहने लगे। बताया जाता है कि पिछले 30 जनवरी की सुबह चार बजे डाक्टर चंदन घर से निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे। घरवालों ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया और अंतत: अंईठापाली थाना में मामला दर्ज कराया है। अंईठापाली पुलिस का कहना है कि सिरे से इस मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द लापता डाक्टर का पता लगा लिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।