भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गयी है, जबकि 97 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 58 तथा स्थानीय संक्रमण के 39 मामले पाये गये हैं.
कटक जिले के 83 वर्षीय पुरुष कोविद सकारात्मक रोगी की मौत हो गयी है. यह मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 5, बालेश्वर में 2, बरगढ़ में 12, बलांगीर में 1, कटक में 16, देवगढ़ में 3, ढेंकानाल में 1, गजपति में 3, गंजाम में 1, जाजपुर में 6, झारसुगुड़ा में 4, कलाहांडी में 2, केंद्रापड़ा में 1, केंदुझर में 2, खुर्दा में 6, मयूरभंज में 4, नुआपड़ा में 2, पुरी में 3, रायगड़ा में 4, संबलपुर में 2, सुंदरगढ़ में 16, स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 112
अब तक कुल परीक्षण 7819907
अब तक कुल पॉजिटिव 335466
अब तक कुल स्वस्थ हुए 332611
अब तक कुल सक्रिय मामले 894