भद्रक/रायगड़ा. जिले की बलजीतपड़ा गांव में गुरुवार देर रात एक बड़े अग्निकांड में कम से कम 10 घर जल गए. पूरी संपत्ति नष्ट हो गयी है. अब हादसे के बाद चार परिवार बेघर हो गये हैं. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. आग लगने की सूचना पाते ही दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एक पीड़ित ने बताया कि यह रात लगभग 11 बजे सोने चला गया. हमें नहीं पता कि आग किसने लगायी. हमारे सभी कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं. पीड़ितों में से एक लक्ष्मीधर स्वाईं ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि हम घर के अंदर सो रहे थे. यह पड़ोसियों का एक समूह था, जो आग के बारे में सतर्क था.
इधर, एक अन्य घटना में गुरुवार को रायगड़ा जिले में लक्रीस गाँव में सब्जी के खेत की रखवाली करते समय दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई. दोनों नाबालिग लड़कियों को खेत में घास-फूस की एक झोपड़ी में रखा गया था. इसी दौरान आग लग गयी और दोनों की मौत हो गयी. 10 और 12 साल की उम्र की लड़कियों के माता-पिता खाना लाने के लिए दूर थे.