Home / Odisha / लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल की साधारण सभा संपन्न

लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल की साधारण सभा संपन्न

कटक. लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल की साधारण सभा लायंस मंजू सिपानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सभा में नब्बे प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति रही. सभा का आरंभ लायन्स अध्यक्ष मंजू सिपानी के स्वागत भाषण से हुआ. पर्ल को-ऑर्डिनेटर सम्पत्ति मोड़ा ने आगे के होने वाले कार्यों की जानकारियां दीं, जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोग की कई स्थायी परियोजनाएं पहले की तरह संचालित हैं. रमा देवी शिशु बिहार स्कूल में एक और सोनम प्ले हाउस का कार्य चल रहा, जिसमें स्पेशल बच्चों को स्पीच थेरोपी कक्षा आयोजित की जाएगी.    उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सराहना की गई.

सचिव लायंस सारला सिंघी ने पर्ल में सभी किए गए कार्यों एवं प्रोजेक्ट्स की जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि लायन्स पर्ल हमेशा जरूरतमंदों के लिए तैयार रहता है. उन्होंने बताया कि अबतक सिटी हॉस्पिटल में ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन एवं ठंडे पीने के पानी की मशीन लगवाई गई एवं मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, बिस्कुट वितरित किए गए. इसके अलावा जरूरत मंद परिवारों में 2000 मास्क बांटे गए. घर के राशन का ( खाद्यान्न) दिया गया, बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन डोनेट किए गए. अत्यधिक ठंड को देखते हुए विभिन्न जगहों पर 3450 कंबल वितरित किए गए. कोविद-19 के मद्देनजर ऑक्सीजन मशीन की जरूरत को देखते हुए दो और मशीन ली गई एवं जरूरत मंद को निःशुल्क सेवा प्रदान की गई. कुछ हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीजों की जरूरत पर रक्त उपलब्ध करवाया गया. एक कैंसर मरीज़ का इलाज करवाया गया. मीटिंग में अल्पाहार के साथ-साथ विभिन्न गेम्स में सभी ने बहुत आनंद उठाया. कोषाध्यक्ष लायंस सुनीता गोयनका ने पूरे वर्ष का हिसाब प्रस्तुत किया. सभा में विशेष कर ऊषा धनावत, संतोष अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, विनोद नाहटा, संतोष चांडक, कविता जैन, अर्चना अग्रवाल, सुनीता झुनझुनवाला, चंदा देवी सन्तुका, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, किरण चौधरी, जयश्री मूंधड़ा, चंदा मूंधड़ा, नीलम मोड़ा ने उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी निभाते हुए सभा को सफल बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *