भुवनेश्वर. राजधानी शहर में भरतपुर-चंदका मार्ग पर दासपुर इलाके के पास गुरुवार को एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने सनसनी मच गयी है.
भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दाश ने कहा कि एक महिला का सिर रहित शरीर यहाँ पाया गया है. ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कर दी गई है. हमने पूरे इलाके को छान मारा है. वैज्ञानिक टीम मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है और इस क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया है. महिला की पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है. उन्होंने लोगों को पुलिस को सूचित करने की अपील करते हुए कहा कि अगर 30 से 40 वर्ष की आयु की कोई भी महिला पिछले कुछ दिनों से गायब है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

