बालेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बालेश्वर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस आई अस्पताल में किया गया. इस शिविर का उद्घाटन यहां के सांसद तथा केन्द्र मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने किया. इस दौरान कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. यह कार्यक्रम समिति कि उत्तरांचल प्रमुख अंजु सरावगी, शाखा अध्यक्षा निशा मोदी, सचिव प्रीति खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सोनल मोदी की देखरेख में संपन्न हुआ.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/02/blood-donation-591x330.jpg)