रांची. प्रशांत कश्यप ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची का कार्यभार संभाल लिया है।
रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक, प्रशांत कश्यप 1982 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु, सातवाँ बैच के रूप में शामिल हुए।
अपने 39 वर्षों के लंबे करियर के दौरान, उन्होंने एनटीपीसी कोरबा, रिहंद, फरक्का, बरह आदि में विभिन्न क्षमताओं में सेवा की है। वर्तमान में कश्यप पकरी बरवाडीह, चट्टीबट्टू और बादाम कोयला खनन परियोजनाओं, हजारीबाग के परियोजना प्रमुख भी हैं।