संबलपुर। बुधवार को संबलपुर रेल मंडल मुख्यालय में 68 वीं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में डीआरएम प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पूर्व तट रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी शैलेन्द्र कपिल बतौर मुख्यवक्ता वर्चूअल मोड पर बैठक में शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री कुमार ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने दैनिक शासकीय कार्यों में अधिक से अधिक हिन्दी के प्रयोग का परामर्श दिया। मुख्यवक्ता शैलेन्द्र कपिल ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। एडीआरएम एल वी एस एस पातरूडू बैठक के अन्यतम अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों को अधिक से अधिक हिन्दी में आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर डीआरएम श्री कुमार ने पहले से आयोजित हिन्दी प्रश्नोतरी प्रयिोगिता के विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कृत किया। संबलपुर रेल मंडल के राजभाषा अधिकारी तथा मंडल पर्यावरण एवं देखभाल प्रबंधक मोहनीश ब्रम्ह ने इस पूरे बैठक का संयोजन किया।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …