-
सरिता अग्रवाल ने कटक का दौरा कर लिया विजयश्री का आशीर्वाद
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (अभामायुमं) का चुनावी बिगुल बज चुका है. इसके राष्ट्रीय एवं प्रांतीय इकाई का चुनाव की तिथि काफी करीब आ चुकी है. ओडिशा के इतिहास में पहली बार महिला नेतृत्व सामने आई है. आगामी 4 अप्रैल को ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का 11वां प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें ओड़िशा प्रान्त के सर्वोच्च पद प्रांतीय अध्यक्ष पद का भी चुनाव होना प्रस्तावित है. इसी संदर्भ में युवा सरिता अग्रवाल ने कटक का दौरा किया और विभिन्न पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकर उन्होंने इस चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद लिया. सरिता अग्रवाल वर्तमान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच में राष्ट्रीय संयोजिका एवं पदमपुर जागृति शाखा की शाखा अध्यक्ष रूप में कार्यरत हैं. वह मंच में निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं.
33 साल के ओडिशा प्रान्त के इतिहास में पहली बार कोई महिला प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का दृढ़ संकल्प ले अपने दौरे में निकल चुकी है. उनके कटक दौरे में उनके साथ युवा कमल कुमार बंसल (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य), युवा भूपेश अग्रवाल (पूर्व शाखा अध्यक्ष पदमपुर) एवं आशीष अग्रवाल ( शाखा अध्यक्ष पदमपुर) भी आये और अपने विचार सभी के सन्मुख रखा. उन्होंने सर्वप्रथम मुलाकात कटक विकाश शाखा से की, जहां शाखा अध्यक्ष संजय मित्तल, सचिव युवा चिंटू अग्रवाल, मंडलीय उपाध्यक्ष युवा उमेश सिकरिया सहित शाखा सदस्य भी उपस्थित थे. इसके बाद कटक सृष्टि शाखा अध्यक्ष रिंकी अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने सम्मान प्रदान किया और आगामी चुनाव में साथ देने का विश्वास भी प्रकट किया. ततपश्चात कटक शाखा के साथ युवा मंच आफिस में कटक शाखा अध्यक्ष युवा प्रकाश अग्रवाल, सचिव युवा चंदन बथवाल एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सांगनेरिया, युवा संदीप अग्रवाल, युवा बजरंग चिमनका, युवा संजय अग्रवाल एवं सभी सदस्यों साथ सकारात्मक चर्चा हुई. कैलाश सांगनेरिया पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा खुले दिल से युवा सरिता को आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उसके बाद कटक शाखा के मार्गदर्शक नंदू जोशी से उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने युवा सरिता का आगामी चुनाव को लेकर बहुत मार्गदर्शन किया एवं अपने यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया. इसी कड़ी में सरिता ने युवा हेमंत अग्रवाल से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा रमेश अग्रवाल से मुलाकात कर सरिता ने आगामी चुनाव को लेकर अपने प्रांतीय पद हेतु अपनी मंशा उनके सामने जाहिर कर उनसे चर्चा की. इन सभी मंच के सितारों से मिलकर उनके मंच में अनुभव का लाभ सरिता ने लिया.