अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
भुवनेश्वर के 21 वर्षीय युवा मानव बगड़िया, आत्मज्ञान, आत्मप्रेम और आत्मनिर्भरता का संदेश लेकर लिंगराज की धरती भुवनेश्वर से माँ काली की धरती कोलकाता तक साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस शांति यात्रा का शुभारंभ आज प्रातः धौलगिरि स्थित शांति स्तूप से वर्ल्ड पीस फाउंडेशन के संस्थापक एवं मानव के आध्यात्मिक गुरु श्री विशाल अवतार जी ने हरी झंडी दिखाकर किया. मानव पिछले पाँच वर्षों से श्री विशाल अवतार जी के मार्गदर्शन में अध्यात्म से जुड़े हुए हैं. वर्ल्ड पीस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को ध्यान, आत्मज्ञान और शाकाहार के विषयों में जागरूक करना है. धौलगिरि से भुवनेश्वर तक 21 साइकल सवारों ने मानव का साथ दिया.
यात्रा का पहला पड़ाव भुवनेश्वर स्थित बुद्ध मंदिर था, जहाँ समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मानव की इस यात्रा का स्वागत कर प्रोत्साहित किया. ततपश्चात रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मानव को आगे की यात्रा के लिये हरी झंडी दिखायी. मानव कटक, चण्डिखोल, जाजपुर रोड, भद्रक, सोरो, बालेश्वर, बारीपदा, खड़गपुर, मिदनापुर होते हुए 14 फरवरी को कोलकाता पहुचेंगे. मानव किशन और विनीता बगड़िया के पुत्र हैं. बगड़िया दम्पत्ति भी अध्यात्म से जुड़े हुए हैं और उन्होंने ही मानव को बचपन से ये संस्कार दिये.