भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के बाद से बंद रहने वाले कालेजों को पुन: खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्लस-3 द्वितीय वर्ष एवं पीजी प्रथम वर्ष के लिए शिक्षण संस्थान 10 फरवरी से खोले जाएंगे। इसके लिए 8 फरवरी से कालेज एवं विश्व विद्यालय के हास्टलों को खोला जाएगा। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने दी है।
श्रेणीग्रृह एवं हास्टल में कोविद नियमावली जारी रहेगी। गाइडलाइन के अनुसार पढ़ाई शुरू होगी। मास्क अनिवार्य होने के साथ कक्षा गृह, लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय में 6 फुट की व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देशनामा जारी किया गया है। उसी तरह से हाथ धोने, सानिटाइज करना अनिवार्य किया गया है। यूजी कोर्स के तीसरे सेमिस्टार एवं चतुर्थ वर्ष यूजी कोर्स के पांचवें सेमिस्टार की परीक्षा 19 से 30 अप्रैल के बीच होगी। उसी तरह से 31 मई को परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। पीजी प्रथम सेमिस्टार परीक्षा 7 जून से 19 जून तक होगी। 20 जुलाई तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने दी है।