भुवनेश्वर. कैंटेनर पर लिखा है डाक पार्सल, किन्तु उसके अंदर पशुओं को लादा गया था। ऐसे ही एक कैंटेनर में पशु तस्करी के समय उसे पिछली रात को स्थानीय युवकों ने पकड़ा है इसके साथ ही पुलिस निष्क्रियता से बारंबार इस तरह के वाकये सामने आने का आरोप लगाते हुए लोगों ने 3 घंटे से अधिक समय तक रास्ता अवरोध किया।
गौरतलब है कि सोमवार रात को बाइपास के पास से एक डाक पार्सल गाड़ी में 9 बछड़े तथा 3 गाय का तस्करी हो रहा था। संदेह होने से स्थानीय युवक गाड़ी को रोककर उसके अन्दर से पशुओं को बाहर निकाले। इसके बाद घटना स्थल से ड्राइवर, हेल्फर फरार हो गए थे। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटेनर को जब्त कर थाना ले गई तथा पशुओं को गोशाला में भेज दिया है।
वहीं इस तरह के मामले बार बार सामने आने के से स्थानीय लोगों ने बस स्टैण्ड के पास रात करीबन 8:30 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद भद्रक के एसपी मौके पर पहुंचे और उत्तेजित लोगों को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। एसपी ने पशुओं के चालान पर नजर रखने तथा अभियुक्तों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उत्तेजित लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।
Home / Odisha / डाक पार्सल लिखे कैंटेनर से किया जा रहा था पशु तस्करी, लोगों ने पकड़ किया थाना के हवाले
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …