-
हिंसा को प्रोत्साहित करने संबंधी बयान की आलोचना
भुवनेश्रर । नवरंगपुर बंद के दौरान पूर्व सांसद तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी द्वारा नवरंगपुर बंद के दौरान लोगों को हिंसक होने के लिए प्रेरित करने संबंधी वीडियो वाइरल हो गया है। उधर, बंद के दौरान आंदोलनकारियों ने एक कार को फूंक दिया है। एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म पर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बंद का आयोजन किया गया है। बंद के दौरान श्री माझी टेलीफोन पर अपने किसी समर्थक को फोन पर ‘पेट्रोल डीजल तैयार रखो, निर्देश जाने के बाद जला देना, जो भी होगा बाद में देखा जाएगा ’ कहते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद भी श्री माझी पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगने के बाद भी उन्होंने इसे सही बताया है। यह वीडिय़ो वायरल होने के बाद इस संबंध में पूछे जाने पर श्री माझी ने कहा कि राज्य में महिला व लड़कियों के दुष्कर्म व हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। क्या हम चूड़ी पहन कर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है कि अपराध को देखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुंदुली मामले के बाद भी अपराध नहीं थम रहा है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहा है। न्याय न मिलने पर कदम उठाया जाएगा। आवश्यक होने पर न्याय को छिना जाएगा । न्याय के लिए सुभाष बोस की नीति अपनानी पड़ेगी ।
हिंसा को प्रोत्साहित करने संबंधी बयान की आलोचना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद प्रदीप माझी द्वारा हिंसा को प्रोत्साहित करने वाली बयान को लेकर बीजू जनता दल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वरिष्ठ बीजद नेता तथा नवरंगपुर से सांसद रमेश माझी ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान आतंकवादी के बयान जैसा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हिंसक कार्य आतंकवादी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदीप माझी राजनीतिक हित को ध्यान में रखकर इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है, उसकी जांच चल रही है। जो भी इस मामले में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार किसी को नहीं बख्सेगी। उधर, भाजपा नेता जयराम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अत्याचार के खिलाफ आंदोलन के साथ है लेकिन हिंसक तरीके से आंदोलन नहीं होना चाहिए।कोरापुट से कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका ने कहा कि हिंसा को कांग्रेस समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रदीप माझी ने किस संदर्भ में यह बात कही है, उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। कांग्रेस शांतिपूर्वक आंदोलन में विश्वास करती है।