संबलपुर। सोशल स्टार क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। स्थानीय कुंभारपाड़ा स्थित लायंस क्लब में लगाए गए इस शिविर में सौ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का संचालन विमसार ब्लड बैंक के डा. संजय दास गुप्ता, एम प्रधान एवं देवाशीष मिश्र ने किया। सोशल स्टार क्लब के सदस्य मानस रंजन पाढ़ी, अतीफ आलम, सुदीप्त पटनायक, चित्त तरिया, अंजली राव, अमित सोनी, प्रदीप पंडा, निर्मल माइती, विज्ञान पटनायक, अशफाक मोहम्मद, मोहम्मद शफीक एव मोहम्मद कासीम समेत क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …