संबलपुर। अंईठापाली पुलिस ने प्राईवेट बस स्टैंड के पास छापामारकर कफ सिरप की 82 बोतला एवं 10 स्ट्रीप नशे की टेबलेट बरामद किया है। इस सिलसिले में उत्तम साहू एवं अंकित अग्रवाल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी गोपालमाल के रहनेवाले हैं। अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा ने बताया कि आरोपी बहुत दिनो से इस अवैध कारोबार में लिप्त रहे हैं। पुलिस उनके प्रत्येक गतिविधि पर निगाह जमाए हुए थी। अंतत: उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …