सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
राज्य सरकार ने अब स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी है. कोविद काल के बाद विद्यालयों में फिर से बच्चों की चहल-पहल जल्द ही देखने को मिल सकता है. सभी स्कूली छात्रों के लिए फिर से शुरू होने क्लास से पहले राज्य मास शिक्षा विभाग ओडिशा के तरफ़ से स्कूली छात्रों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एक विशेष किट मुहैया कराएगी.
सूत्रों के अनुसार, मास शिक्षा विभाग राज्य में स्कूलों के खुलने से पहले प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से आठवीं कक्षा के छात्रों के बीच खुशी (हैप्पीनेस) किट वितरित करेगी.
खुशी (हैप्पीनेस) किट में गेहूं, चना, हल्दी पाउडर, इलायची, मूंगफली और गुड़ होंगे. इसके अलावा, एक पेन, पैंसिल, नोट पैड, सेनिटरी नैपकिन, टूथपेस्ट, आयोडीन युक्त नमक और साबुन होगा.
समीर रंजन दास, स्कूल और मास शिक्षा मंत्री के हवाले से सूत्रों ने बताया किटों का वितरण फरवरी प्रथम सप्ताह से शुरू होगी. पहले चरण में, इन किटों को अक्षय पात्र फाउंडेशन के माध्यम से पांच जिलों- नयागढ़, पुरी, कटक, खुर्दा और सुंदरगढ़ के 1916 स्कूलों के 1.83 लाख छात्रों के बीच वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण छात्रों को भोजन नहीं दे सकते थे, इसलिए यह पहल कर रहे हैं. इस पहल के तहत, 5 जिलों के 1.83 लाख छात्रों को पहले चरण में खुशी किट मिलेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

