Home / Odisha / CMS ELECTION- चुनावी माहौल को रोचक बना रहे हैं स्लोगन

CMS ELECTION- चुनावी माहौल को रोचक बना रहे हैं स्लोगन

  • सोशल मीडिया पर अंग्रेजी और हिंदी में नारों की बौछार

  • कहीं मोदी की सरकार, तो कहीं मामा की मांग

हेमंत कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच चुनावी स्लोगन रोचकता भी फैला रहे हैं। किसी स्लोगन मोदी की सरकार की मांग उठ रही है, तो कहीं पर मामा को नेतृत्व देने की बात उठ रही है। हमारे पास कई ऐसे ही स्लोगन आए हैं जिसको अगर सही ढंग से सजाया जाए बड़ा ही दिलचस्प नजारा कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव का दिख रहा है। इन स्लोगन के जरिए किसी ने अपने सपने को मतदाताओं के समक्ष रखा है, तो किसी ने अपने दिल की बात रखी है।

प्रस्तुत हैं हमें मिले स्लोगन :-

1 – हम सबका है बस एक ही सपना,

समाज का सेवक हो नथमल चनानी जैसा।
एक सेवक के रुप में, जिन्होंने कुछ करने की ठानी है।

जिनका है स्वभाव सरल और व्यक्तित्व स्वाभिमानी है।

जनप्रतिनिधि के रुप में जिनको जीत हमें दिलानी हैं, कोई और नहीं वो हम सबके अपने नथमल जी चनानी हैं।
महिलाओं और बुजुर्गों का हो सम्मान, युवक और युवतियों को दें समान रोजगार का अवसर प्रदान।आपका अपना नथमल चनानी

******

2-जन-जन करे पुकार मारवाड़ी बाहुल्य इलाके से ही हो अध्यक्ष अबकी बार।
जन-जन करे पुकार आपका अपना किशन मोदी हो अध्यक्ष अबकी बार।
छोटो को प्यार, बड़ो को सत्कार- नथमलजी चनानी के यह विचार, किशन मोदी के भी यही सुविचार, फिर क्यों आपस में तकरार।

******

3- हर घटक, हर वर्ग को साथ लेकर समाज चलाना है, मिलकर हमें अपने प्रिय नथमल चनानी को लाना है।

******

4- मारवाड़ी समाज में बनी रहे एकता, बनी रहेगी एकता और अखण्डता,
मोदी जी की यही है विशेषता।

******

5- खुद से बड़ा परिवार, परिवार से बड़ा समाज है, पिछड़ों को आगे बढ़ाना, यही सभ्य समाज का रिवाज है।
आपका अपना नथमल चनानी

******

6- जन-जन का संकल्प, परिवर्तन एक विकल्प। एक-दो तीन-चार, इस बार मोदी सरकार।

******

7- अबकी बार कार्यकर्ताओं की सरकार, अबकी बार मोदी की सरकार।

******

8-“सरकार” “सरकार” क्या करते हैं ”
*हम तोह परिवार बनाने आये है।*
अपने आंगन में बुला के तोह देखिये
*हम अटूट रिश्ता बनाने आये हैं।*
सबको संगठित करके
*हम सपने सवारने आये हैं।*
अपना साथ देके देखिये
*हम वादे निभाने आये हैं।*
हमे साथ लेके तोह चलिए
*हम कंधे से कंधा मिलाके चलने आये हैं।*
अपनी बहनों और माताओं को साथ लेकर
*नारी सक्ति को उचित सन्मान दिलाने आये हैं।*
कटक मारवाड़ियों का अधूरा सपना *इतने सालों बाद मारवाड़ भवन का झंडा लहराने आये हैं।*
हाथ से हाथ मिलाकर देखिये
*”में” से “हम” बनने आये है।*
बड़ों का आशिर्बाद, छोटों का प्यार
*झोली फैलाकर समाज हित में हम सब नथमल चनानी (मामाजी) के लिए आपका समर्थन मांगने आये हैं।*

******

9-जहां-जहां नजर गई हमारी,
वहां-वहां भीड़ लगी है भारी।
किशन को जिताना है, ये मंशा हो थारी और म्हारी।

******

10- वोट करें वफादारी से।
चयन करें समझदारी से।।
ये है हम सबकी जिम्मेदारी।
डाले वोट सभो नर-नारी।।
मामाजी बने कटक मारवाडी समाज के अध्यक्ष, ये है हम सब की जीमेवारी।

******

11- *”!! गोपीनाथ जी का आशीर्वाद !!”*
अबकी बार *”गोपीनाथ जी”* का आशीर्वाद और पुकार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”सभी कटक मारवाड़ियों”* को एक होने की दरकार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”अपनों का अपनों”* से प्यार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”ना किसी से बैर”* ना किसी से कोई तकरार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”ना छुरी-ना खंजर-तलवार”* का वार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”अपने-बेगाने के सन्मान में”* फूलों का हार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”कोई कुछ भी कहे”* इससे किसी को नहीं कोई सरोकार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास”* की मीनार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”सबके दिल से दिल मिले”* है ना कोई बीच में दीवार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,
अबकी बार *”गोपीनाथ जी”* का आशीर्वाद और पुकार है,
बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,-
-बस *”किशन मोदी” की सरकार है….*

******

12- चंदा मामा से भी प्यारे
लगते नथमल मामा हैं
सीधा सादा रहन सहन और
जीवन सीधा साधा है।

बाल्यकाल से ही जिसने
संघर्षों को अपनाया है
एक उद्यमी और जुझारू
का सा जीवन पाया है
ईस चुनाव में केवल हमको
इनको ही जीतवाना है
चंदा मामा से भी प्यारे
लगते नथमल मामा हैं
सीधा सादा रहन सहन और
जीवन सीधा साधा है।

जो भी वादे किये इन्होनें
पुरा कर दिखलायेगें
जो समाज का साथ मिले तो
सुंदर भवन बनायेगें
हमको भी तन,मन,धन से
सामिल इसमें हो जाना है
चंदा मामा से भी प्यारे
लगते नथमल मामा हैं
सीधा सादा रहन सहन और
जीवन सीधा साधा है।

निर्मल भाव प्रेम की प्रतिछबि
कार्य कुशल हैं मामाजी
इनके हक में वोट डालने
है हमसब को आनाजी
भारी मतों से बिजयी बनाकर
बस हमको दिखलाना है
चंदा मामा से भी प्यारे
लगते नथमल मामा हैं
सीधा सादा रहन सहन और
जीवन सीधा साधा है।

******

13-*”किशन मोदी” सच, समाज सेवा और सरल सादगी का “अवतार” है,*
बस इस बार *”सरकार”* आपकी है और *”सेवक”* *”किशन मोदी”* का “परिवार” है,
*ना दामन में कोई दाग और ऐसे ऊँचे इनके “सुविचार” है,*
बस इस बार *”सरकार”* आपकी है और *”सेवक”* *”किशन मोदी”* का “परिवार” है।

******

14-हम सबका है बस एक ही सपना ,
समाज का सेवक हो नथमल चनानी जैसा,
एक मजबूत और सशक्त मारवाड़ी समाज के गठन के लिए नथमल जी चनानी (मामा जी) को कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताएं।

******

15- हर-हर मोदी, घर-घर मोदी अबकी बार अध्यक्ष किशन मोदी।

******

16-महिलाओं और बुजुर्गों का हो सम्मान, युवक और युवतियों को दें समान रोजगार का अवसर प्रदान।
आपका अपना नथमल चनानी

******

17-अबकी बार कार्यकर्ताओं की सरकार, अबकी बार मोदी की सरकार। इतिहास गवाह है, देश सुधरेगा जब समाज सुधरेगा,
चापलूसी ने सदा बिगाड़ा है,
इतिहास गवाह है।।

******

18-मातृशक्ति को आगे आकर
एक इतिहास रचाना है,
नथमलजी चनानी को भारी मतों से अबकी बार जिताना है।।

******

19-वोट करें ईमानदारी से।
चयन करें दिल से।।
ये है हम सबका प्रण।
करो मतदान भारी ।
मोदी को बनायेगें।
कटक मारवाडी समाज के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं नी ली है जीम्मेवारी।
माँगते हैं आपका आशीर्वाद देगें आप साथ, फिर काहेकि है देरी
करो मोदीजी के तिलक की तैयारी।।

******

20-“सशक्त समाज होगा तो सशक्त कटक होगा। सशक्त शहर होगा तो हिंदुस्तान सशक्त होगा”* *इसी सशक्तिकरण के लिए श्री नथमल जी चनानी (मामाजी) को आगामी चुनाव में अपना अपार समर्थन देकर विजयी बनावे!*

*एक आम मारवाड़ी का निवेदन*

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *