भुवनेश्वर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान जोर शोरों से चल रहा है. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, अखिल भारतीय सन्त समिति ओडिशा के अध्यक्ष, महामंडलेश्वर स्वामी श्री शंकरानंद गिरि जी (क्रियायोग आश्रम भुवनेश्वर) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु 25,25,225 रुपये की समर्पण राशि दी. विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद पाण्डेय को उन्होंने यह चेक सौंपा. साथ ही क्रियायोग आश्रम की ट्रस्टी श्रीमती डॉ वीणा पाणि रथ ने 51,100 रुपये, वीणा महापात्र 51,000 रुपये, श्रीमती जेरी ने 51000 रुपये, स्रिवंगी हँस गिरि ने 5000 रुपये और प्रभु जी इंगलिश मीडियम स्कूल ने 15000 रुपये की राशि समर्पित की.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/DSCN8136-660x330.jpg)