अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
लंदन में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का भव्य मंदिर स्थापित किया जायेगा. इसे लेकर लंदन में ओड़िया भक्तों में काफी उत्साह है. श्रद्धालु लंदन में भी श्रीजगन्नाथजी के दर्शन कर सकेंगे. इस संबंध में पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर व भुवनेश्वर के श्रीलिंगराज मंदिर से आज्ञा प्रसाद प्राप्त हो चुकी है. लिंगराज मंदिर के प्रवेश पथ के सामने पुरी के छतिशा नियोग के नायक दनार्दन पाटजोशी महापात्र, मुक्तिमंडप के पंडित विश्वनाथ मिश्र के नेतृत्व में इस संबंध में चर्चा की गई. इस अवसर पर लिंगराज मंदिर के ब़डु नियोग के सचिव कमलाकांत बडु, अभिनेता सब्यसाची मिश्र, आउटरिच अध्यक्ष सुकांत साहू, प्रोफेसर संजय सतपथि, सलाहकार नीलमणि गुरु, श्रीदिर सेवायत मधुसूदन सिंहारी, जटनी के वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति सज्जन अग्रवाल व अन्य लोग भी उपस्थित थे. आगामी 2023 तक मंदिर का काम पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है.
लंदन में रहने वाले ओडिशा के ओड़िया चिकित्सक मिलकर इस मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. लोगों ने मिलकर इसके लिए श्रीजगन्नाथ सोसाइटी का गठन किया है. इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए तुरंत कदम उठाया गया है. महाप्रभु की मूर्ति के लिए ओडिशा में दारूब्रह्म की पहचान कर ली गयी है. इसका पूजा-पाठ भी कर लिया गया है. यह जानकारी जटनी के वरिष्ठ समाजसेवी सज्जन अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि लदंन में रहने वाले ओड़िया लोगों को महाप्रभु के दर्शन में इससे सुविधा होगी. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के मंदिर के निर्माण को लेकर लंदन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. लंदन में लगभग 31 एकड़ जमीन पर यह भव्य मंदिर बनेगा. उल्लेखनीय है कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ को पूरी दुनिया के इनके भक्त अपने प्राण मानते हैं. लंदन में काफी समय से ओडिशा के इष्टदेव के मंदिर की स्थापना की मांग की जा रही थी. चतुर्धा मूर्ति की स्थापना के लिए काष्ठ संग्रह का काम ओडिशा में आरंभ हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, लंदन में जो जिस चतुर्धा मूर्ति का निर्माण होगा, वह ओडिशा के कारीगर ही करेंगे.