कटक. आरपीएफ पोस्ट कटक के वार्षिक निरीक्षण के लिए श्री एम सांबाशिव राव संभागीय सुरक्षा आयुक्त ने दूसरी बार कटक का दौरा किया. यात्रा के दौरान उन्होंने आरपीएफ बैरक परिसर में परेड का निरीक्षण किया और फिर कर्मचारियों की वर्दी और लहजे का किट निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ बैरक, मेस का निरीक्षण किया और बैरक और मेस परिसर की सफाई की जाँच की.
बैरक निरीक्षण के बाद उन्होंने रेलवे संस्थान में अधिकारियों और कर्मचारियों का सुरक्षा सम्मेलन लिया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत शिकायतों को सुना. सुरक्षा सम्मेलन के बाद उन्होंने आरपीएफ पोस्ट कटक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, हथियार और गोला बारूद, अपराध रिकॉर्ड और रजिस्टर की जाँच की और आरपीएफ पोस्ट कटक के लंबित मुकदमों की समीक्षा की.
उन्होंने एसएलएस और एएसआई के साथ बैठक की और लंबित जांच और लंबित मुकदमों के जल्द निपटारे के लिए उन्हें दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने सीटीसी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. इस आशय की जानकारी प्रवीण कुमार इंस्पेक्टर आरपीएफ कटक ने मीडिया को दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



