भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस उपलक्ष में सुबह राजधानी के चंद्रशेखरपुर नाल्को चौक स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस के नेता पहुंचकर महात्मा गांधी के प्रति मूर्ति पर माल्यार्पण किया. बाद में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मास्टर कैंटीन चौक पर स्थित कांग्रेस भवन में पहुंचकर गांधीजी के प्रति मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इन समस्त कार्यक्रमों में कांग्रेस के विधायक सुरेश कुमार राउतराय, जगन्नाथ पटनायक शिवानंद राय विपिन दास पद्माकर गुरु व अन्य नेता शामिल थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

