भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से गायब हो चुकी ठंड ने एक बार फिर दश्तक दे दिया है. खासकर तटीय ओडिशा में अधिक ठंड महसूस की जा रही है और अगले 3 दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा, क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 3 दिनों में 4 डिसे. तक तापमान में गिरावट होने की सम्भावना है. जनवरी महीने की ही तरह फरवरी महीने में भी ठंड की लुकाछिपी देखी जा सकेगी.
स्थानीय मौसम विभाग केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर ओडिशा के जिलों के आसमान में बादल छाए रहेंगे, सुबह के समय हल्का कुहासा पड़ेगा. मालकानगिरि, कोरापुट, कंधमाल, कलाहांडी, झारसुगुड़ा, मयूरभंज, अनुगूल, केन्दुझर तथा सुन्दरगढ़ आदि कुछ जिलों में हल्का से मध्यम स्तर का कुहासा पड़ने की सम्भावना है. 30 से 1 फरवरी तक राज्य में घना कुहासा होने की सम्भावना है. 31 जनवरी को उत्तर तट ओडिशा जैसे कि अनुगूल, ढेंकानाल, बौध, कंद्धमाल, नयागढ़ एवं खुर्दा आदि जिले में घने कुहासे की आशंका है. उसी तरह से 1 फरवरी को कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, भद्रक, नयागढ़, खुर्दा, पुरी, बौध एवं कंधमाल आदि जिलों में घना कुहासे की आशंका है. उसी तरह से 2 फरवरी को तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. दो दिन के बाद उत्तर-पश्चिम ओडिशा से पारद फिर गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी. इस समय 3 से 4 डिसे. तापमान गिरने की सम्भावना है. तटीय ओडिशा में 2 डिसे. पारा गिरने की सम्भावना है. भुवनेश्वर में आज तापमान 16 डिसे. के आस-पास रिकार्ड किया गया है. इसके बाद 31 जनवरी को तापमान में सामान्य वृद्धि हो सकती है.
मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने कहा है कि राज्य में ठंड पुन: बढ़ेगी. अंदरूनी ओडिशा में ठंड अधिक महसूस होगी. शुक्रवार से दक्षिण ओडिशा के तटीय एवं संलग्न इलाके के अलावा राज्य के अन्य जगहों पर दो दिन एवं रात्रि में तापमान में गिवारट आएगी. तीन दिन में सामान्य तापमान से पारा 3 से 4 डिसे. तक नीचे गिर सकता है. 2 फरवरी से तापमान में पुन: बढ़ोत्तरी होगी और 5 से 6 फरवरी तक तापमान 5 से 6 डिसे. तक बढ़ सकता है.