Home / Odisha / बीजेईएम स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

बीजेईएम स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

भुवनेश्वर- बक्सी जगाबंधु इंग्लिश मीडियम स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उत्कल विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर सह विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल प्रोफेसर गौरांग चरण नंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एसएमसी सदस्य तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह के बाद विद्यालय के अतिरिक्त प्रबंधक सीआर बैरिसाल ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल संध्या जेना ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की और विद्यालय के प्रबंधक पीके जेना ने विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान जेना ने यह स्पष्ट किया कि क्यों यह विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद रखने के लिए उपयुक्त स्थान है।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए और इसे हासिल करने के लिए जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपको यह जानना होगा कि कल की दुनिया आपकी प्रतिभा का इंतजार कर रही है। इसलिए बच्चों को अपने भविष्य को लेकर सतर्क और जागरूक करने जरूरत है, ताकि वे दुनिया की उम्मीदों को पूरा कर सकें।

इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन रघुनाथ मिश्रा ने उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्यालय के कर्मचारियों और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि दोनों के सहयोग से कल के भविष्य का निर्माण हो रहा है। समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान प्रदान करने के लिए छात्रों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्र 2019-20 के लिए विद्यालय के सबसे गौरवशाली पुरस्कार बीजीईएम ब्लू से कक्षा 9-डी के छात्र के पवन कुमार को सम्मानित किया गया।

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा के विधायकों ने वेतन, पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की

विकास निधि में भी बढ़ोत्तरी की मांग भुवनेश्वर। ओडिशा के सभी पार्टियों के विधायकों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *