भुवनेश्वर. राज्य में कुछ जिलों में टीकाकरण के कम प्रतिशत पर सरकार ने सख्त रूख अख्तियार किया है. चिंता की बात है कि हॉटकेक रहे खुर्दा जिले में भी टीकाकरण की दर काफी कम रही है. खुर्दा जिले में 61% टीकाकरण हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने आज सभी कलेक्टरों और नगर आयुक्तों को 10 फरवरी तक हेल्थकेयर श्रमिकों का 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है. कुछ जिलों में टीकाकरण के कम प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई समयसीमा से पहले पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसे लेकर सरकार ने संबंधित अधिकारियों को एक निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए कि जो लोग निर्धारित तिथि पर बुलाए जाने पर टीकाकरण के लिए नहीं आते हैं, वे सरकार से मुफ्त टीकाकरण का अवसर खो देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवगढ़ में सबसे कम 42% टीकाकरण हुआ है. उसके बाद खुर्दा में 61%, जाजपुर में 62%, जगतसिंहपुर में 66% और नयागढ़ में 67% टीकाकरण हुआ है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/corona-vacine-600x330.jpeg)