भुवनेश्वर. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने शुक्रवार को राज्य के शिक्षक शिक्षा निदेशालय के सम्मेलन कक्ष में ओडिशा शिक्षक शिक्षा डैस बोर्ड का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. कोविद महामारी के आपातकालीन स्थिति में शिक्षा को जारी रखने के लिए य़ह डैस बोर्ड की आवश्यकता काफी अधिक है. यह जीआरएस आधारित इंटरैक्टिव डैस बोर्ड है, जिसमें आईटी व अन्य प्रणाली से संस्थाओं को रियल टाइम ट्रैकिंग को करने में समर्थ होने के साथ साथ टैबुलार फार्म, बार पाई व कार्ड के माध्यम से ट्रेंड का विस्तार होता है. विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के सचिव सत्यव्रत साहू ने कहा कि बच्चे मिट्टी के पुतले जैसे हैं. उन्हें जिस ढंग से गढा जाएगा वे वैसे बन जाएंगे. यूनिसेफ के प्रदेश प्रमुख डा मोनिका निलसन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
Home / Odisha / ओडिशा में शिक्षक शिक्षा डैस बोर्ड का शुभारंभ, शिक्षक छात्रों के प्रति संवेदनशील हों – जनशिक्षा मंत्री
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …