भुवनेश्वर. अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बनाने के लिए पूरे भारत में निधि समर्पण और संपर्क अभियान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है. जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने पाकेट मानी से पैसे मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण कर रहे हैं, वहीं अन्य मजहब के लोग भी इस समर्पण अभियान में शामिल हो रहे हैं.
इस अभियान के दौरान मोहम्मद फारूक नामक एक व्य़क्ति ने मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण की. निधि समर्पण करने रके बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य विश्वस्तरीय मंदिर के निर्माण में शामिल होना मेरा सौभाग्य है.
इसी तरह, आईआरसी विलेज एन-3, भुवनेश्वर में रहने वाले एक ईसाई बासुदेव मिश्र ने भी अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण की है. भारत स्वाभिमान मंच, ओडिशा प्रभारी और पतंजलि योग समिति, ओडिशा के प्रमुख कार्यकर्ता सुधांशु अधिकारी और उनके सहयोगियों ने निधि समर्पण किया है.
उधर, पंजाबी कॉलोनी निवासी हेमंत ज्योति महापात्र ने मंदिर बनाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से 3,000 रुपये दिए. हेमंत ज्योति 12 साल की है. वह सातवीं कक्षा में है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		



