भुवनेश्वर । केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन ने भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षड़ंगी, केन्द्रापड़ा सांसद अनुभव मोहंती, राज्यसभा सांसद अमर पटनायक व अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्ष बर्धन ने राज्य सरकार से अपील की कि वह ओडिशा को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि 2019 में केन्द्र में फिर से सरकार में आने के बाद 75 गरीब जिले जो गरीब व आकांक्षी जिलें हैं, उनमें मेडिकल कालेजों की स्थापना करने का निर्णय किया है। इसमें से 49 मेडिकल कालेजों की स्थापना आगामी 4-6 माह में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओडिशा में 6 मेडिकल कालेजों की स्थापना हुई है, जबकि दो अन्य के लिए आवेदन किया गया है, जिसे स्क्रिनिंग कमेटी में जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरु करने की योजना है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भुवनेश्वर एम्स के लिए भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को योगदान था। इस प्रतिमूर्ति के निर्माण के लिए उन्होंने भुवनेश्वर एम्स व महानदी कोलफिल्ड कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए इस एस्म में 40 विभाग खोला गया है। ओडिशा को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आगामी दिनों में भुवनेश्वर स्थित एम्स राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों के स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने के कारण राज्य के गरीब लोगों को नुकसान हो रहा है। बड़ी-बड़ी बीमारियां जैसे हृदय रोग, ट्यूमर व कैंसर आदि में काफी अधिक पैसे खर्च होते हैं। यदि ओडिशा आयुष्मान भारत योजना में शामिल होता तो लोगों को चिकित्सा के लिए पैसा मिल सकता है, लेकिन ओडिशा सरकार आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधान की उपस्थिति में एम्स मोडुलर आपरेशन थियेटर, आईसीयू कांप्लेक्स का शिलान्यास किया।