शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन कटक सृजन शाखा ने तुलसी वाटिका, आंगनबाड़ी तुलसीपुर में राष्ट्रीय पर्व झंडा रोहण एवं गणतंत्र दिवस का आयोजन कोरोना नियमों को मानते हुए किया. शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने पूर्व कार्पोरेटर नामिता बारीक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. नामिता ने ध्वजारोहण किया. शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने अपने वक्तव्य में बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाओ एवं स्वच्छता अभियान का संदेश दिया. साथ ही रंग-बिरंगे परिधान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी के 10 बच्चों ने भाग लिया. संस्था की ओर से 100 फ़ूड पैकेट के साथ -साथ बिस्किट, केक, संतरे, फ्रूटी भी बच्चों को बाँटी गई. संस्था की सदस्यों सुनीता मोदी, रिया गोयल, ऋतु बजाज, सुधा अग्रवाल, ऋद्धि अग्रवाल, ममता अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा और शाखा की तरफ से सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया.