राजेश बिभार, संबलपुर
श्रीश्री समलेश्वरी मंदिर ट्रष्ट बोर्ड को नवगठित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को प्रदेश के देवोत्तर आयुक्त चित्तरंजन महापात्र संबलपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान श्री महापात्र ने मां समलेश्वरी के दर्शन किये और सिरे से मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर कमेटी से जुड़े कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की और कहा कि श्रीश्री समलेश्वरी मंदिर ट्रष्ट बोर्ड का कार्यकाल दो वर्ष पहले समाप्त हो चुका है. इसके बावजूद नियमित तौर पर पुराना ट्रष्ट अपना काम आगे बढ़ा रहा है, यह नियम की विरूद्ध है. इन हालातों में जल्द से जल्द नए ट्रष्ट का गठन जरूरी है. श्री महापात्र ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और नया ट्रष्ट गठन की दिशा में तत्काल अपेक्षित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर श्री महापात्र के साथ समलेश्वरी मंदिर ट्रष्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजय बाबू एवं सदस्य प्रफूल्ल दास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. गौरतलब है कि अपने संबलपुर दौरे के दौरान श्री महापात्र ने पाटणेश्वरी मंदिर, बालीबंधा के सोमनाथ मंदिर एवं बड़रमा स्थित वन दुर्गा मंदिर का निरीक्षण भी किया.