संबलपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने देबेईपाली में नवनिर्मित ओडिशा होम्योपैथी कालेज भवन का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर रेंगाली विधायक नाउरी नायक एवं जिला बीजद अध्यक्ष सिद्धार्थ दास समेत जिला प्रशासन के अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. संबलपुर जिला अस्पताल के विकास हेतु अनेकों प्रभावी योजना बनाया गया है. आनेवाले दिनों में जिला अस्पताल में कीडनी मरीजों की सुविधा हेतु डायलीसीस व्यवस्था आरंभ की जाएगी. इसके लिए एक सिटी स्केन मशीन एवं पांच अन्य मशीन अस्पताल पहुंच गया है. बहुत जल्द यहांपर मरीजों को डायलीसीस की सुविधा मिलने लगेगी. आगे उन्होंने कहा कि होम्योपैथी मेडिकल में आज भी बहुत सी समस्याएं हैं, उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

