भुवनेश्वर । भुवनेश्वर के आचार्य विहार में स्थित रिजनल साइंस सेंटर में किड्स पार्क का भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षड़ंगी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर इस सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी व बच्चे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती षड़ंगी ने कहा कि बच्चों के इस पार्क के उद्घाटन के बाद बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि आठ एकड़ से अधिक के स्थान पर फैले इस रिजनल सेंटर देश के 26 इस तरह के केन्द्रों मं से एक है। 1989 में इस केन्द्र को शुरु किया गया था। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा विज्ञान को लोकप्रिय कराने के लिए इसकी स्थापना की गई थी। इसमें तीन गैलरियों के साथ साथ विज्ञान को लेकर स्पेशल शो, शैक्षणिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होता है।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …