-
मंदिर प्रशासन ने सेवायतों और उनके परिवार को कोरोना टीका देने की मांग की
पुरी. पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर के सेवायतों का कल से कोरोना की जांच की जायेगी. इसके साथ ही कोविद-19 को लेकर मंदिर के कार्यालय कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भी जांच की जायेगी.
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एक पत्र के माध्यम से मंदिर के सभी नियोगों के पदाधिकारियों को सूचित किया है कि मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम और पीएचओ), पुरी कोविद -19 स्वाब परीक्षण (आरटीपीआरसी परीक्षण) कार्यक्रम के अनुसार शहर के ग्रांड रोड पर उत्कल हिंदी विद्यापीठ में 27 जनवरी (बुधवार) से विभिन्न निज और कार्यालय के सभी कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कोरोना जांच की जायेगी. हालांकि आरटी-पीसीआर परीक्षणों की संख्या प्रति दिन 50 परीक्षणों तक सीमित होगी. एसजेटीए ने गुरुवार को कोविद-19 के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से अनुरोध किया था कि वे सेवायतों और उनके परिवारों का टीकाकरण करे, क्योंकि अब वे मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के संपर्क में रह रहे हैं.
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने एक पत्र लिखकर लगभग 500 मंदिर अधिकारियों को टीकाकरण करने का आग्रह किया है. श्रीमंदिर इस समय कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना दर्शन की अनुमति प्रदान की गयी है. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी से प्रतिदिन लगभग 50,000 भक्त देवताओं के दर्शन के लिए मंदिर में आ रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
