भुवनेश्वर. एनटीपीसी तालचेर कनिहा में 72वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2021 को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक सुदीप नाग ने परियोजना के अम्बेडकर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. गणतंत्र दिवस समारोह में सीआईएसएफ सुरक्षा और फायर विंग ने परेड में भाग लिया. नाग ने इस शुभ दिन पर गार्ड ऑफ ऑनर लिया और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने और उनके बलिदानों का सम्मान करने का आह्वान किया. इस गौरवशाली अवसर पर परियोजना प्रमुख नाग ने राष्ट्र निर्माताओं एवं स्वतंत्रता संग्रामियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवापीढ़ी को राष्ट्र के नवनिर्माण में सक्रिया भूमिका अदा करने को कहा.
अपने सम्बोधन में सुदीप नाग ने तालचेर कनिहा परियोजना ने अनेक उपलब्धियों एवं जन कल्याण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और सराहना करते हुए कहा कि अनेक चुनौतियों के बावजूद मैं गर्व से कह सकता हूँ कि ज़रूरतमंदों के लिए हमनें अनेक जन कल्याण कार्यक्रम चलाए और उनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला.
साथ ही, उन्होंने सामुदायिक विकास के लिए, पावर स्टेशन विभिन्न सीएसआर गतिविधियां जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, उत्कर्ष छात्रवृत्ति, रक्तदान शिविर, आदि का उल्लेख किया. इस अवसर पर 70 कर्मचारियों को सराहनीय एवं माननीय पुरस्कार भी दिए गए.