-
कहा- गर्त में जा रहे हैं पुराने इतिहास, नए सृजन की जिम्मेदारी बढ़ी
-
दिल्ली में किसानों की हुड़दंगई को लेकर इसारों-इसारों में सत्ता से वंचित दलों पर साधा निशाना
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
सैल्यूट तिरंगा के संरक्षक विजय खंडेलवाल ने देश और प्रदेश में युवाओं से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि आज इतिहास बदलने का वक्त आ गया है. पुराने इतिहास गर्त में जा रहे हैं और नए इतिहास के सृजन की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर आ गयी है. विजय खंडेलवाल यहां गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट तिरंगा की ओर से आयोजित एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम समारोह को संबोधित कर रहे थे.
भक्तिभरे माहौल में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि यह वक्त युवाओं का है, युवा सोच का है. देश में प्रधानसेवक ने इतिहास रचने की परंपरा शुरू ही है. कल तक भारत दूसरे देशों की तरफ सहयोग के लिए देखता था, लेकिन यह इतिहास आज बदल गया है. कोरोना महामारी के दौरान 130 करोड़ वासियों के इस देश और देश के नेतृत्व ने न सिर्फ इस महासंकट से बखूबी से निपटा, बल्कि कोरोना की दवा भी सृजित कर ली. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ सहयोग के लिए नजर टिकाए हुए है, लेकिन यह बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है.
इस दौरान संरक्षक विजय खंडेलवाल ने इसारों-इसारों में सत्ता से दूर रहने वाली पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से गणतंत्र दिवस पर लालकिले में किसानों को लेकर तांडव किया गया है, वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं. दरअसल कुछ लोगों को नया इतिहास का सृजन पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए युवाओं को चाहिए वे देश की सेवा में आगे आएं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.