अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
डीएवी पब्लिक स्कूल यूनिट-8 में बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस आनलाइन मंच पर मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिचालना समिति के सभापति तथा ओडिशा के भूतपूर्व मुख्य शासन सचिव विजय कुमार पटनायक ने मुख्य अतिथि के रुप में ध्वजारोहण किया एवं महापरुषों के द्वारा दिखाई गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में हमेशा आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किए.
विद्यालय की प्राचार्य ईप्सिता दास ने वीर जवानों के बलिदान तथा देश की महिमा को याद किया. विद्यालय के एनसीसी, स्काउट, रेड़क्रास, चारों सदन के छात्र-छात्राओंद्वारा प्रस्तुत रंगारंग कायर्क्रम काविल-ए-तारीफ रही. इस शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कृति छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पूरस्कृत किया.