कटक. हमेशा की तरह इस बार भी लायन्स क्लब कटक पर्ल ने गणतंत्र दिवस रमा देवी शिशु बिहार स्कूल में बहुत ही धूमधाम से मनाया. लायन्स कॉर्डिनेटर सम्पत्ति मोड़ा ने ध्वजारोहण किया एवं प्रेसीडेंट मंजू सिपानी, सेक्रेटरी सरला सिंघी के साथ-साथ स्कूल की सभी प्रशिक्षिकाओं ने राष्ट्रगान का संगान किया. बिस्किट के डब्बे, जलपान और चॉकलेट्स स्टाफ एवं शिक्षकों के मध्य वितरित किए गए. कोविद-19 गाइड लाइन की वजह से अभी स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को नहीं बुलाया गया. इसकी वजह से सोनम प्ले हाउस में प्यारी-प्यारी मुस्कुराहटों को लोगों ने बहुत मिस किया.
लायन्स सेक्रेटरी सरला सिंघी द्वारा बस्ती के बच्चो में चिप्स, बिस्किट,चॉकलेट्स, बैलून, पेंसिल्स आदि बांटकर बहुत ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। बच्चों और बड़ों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी. वन्देमातरम् एवं भारत माता की जय के नारों से जगह गूंज उठी. बस्ती के लोगों ने कहा कि बच्चे सुबह से आते जाते लोगों को सिर्फ देख रहे थे, पर आपने मानो इन सबकी इच्छा पूरी कर दी. सभी बच्चे बैलून से खेलने लगे. इस तरह पर्ल सदस्यों ने उन बच्चों के साथ खुशी के पल बिताए.