भुवनेश्वर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मार्च महीने में ओडिशा आएंगे। राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रदर्शनी मैदान में कांग्रेस की तरफ से आयोजित होने जा रहे विशाल सम्मेलन में वह शामिल होंगे। यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुर राउतराय ने दी है। विधायक ने कहा है कि प्रदेश ने दो सांगठनिक जिला को बढ़ा दिया है। प्रदेश में पहले 33 सांगठनिक जिले थे जिसे बढ़ाकर अब 35 कर दिया गया है। मयूरभंज एवं गंजाम को नया सांगठनिक जिला बनाया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

