-
संसद के बजट अधिवेशन से पहले बीजद सुप्रीमो ने अपने सांसदों को दिया गुरुमंत्र
-
महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण देने, पुरी में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने, जैसे मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने को सीएम ने किया आह्वान
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के सुप्रीमो तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनयाक की अध्यक्षता में बजट अधिवेशन से पहले एक अहम रणनीतिक बैठक सम्पन्न हो गई है। इस बैठक वर्चुअल तरीके से सम्बोधित करते हुए नवीन पटनायक ने अपने सांसदों को दोनों सदन राज्यसभा एवं विधानसभा में प्रदेश के हित के लिए अपनी आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया है। पूरे देश में इन दिनों किसानों का आन्दोलन चल रहा है ऐसे में बीजद सुप्रीमों ने अपने सांसदों को संसद में किसानों के हित के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का मुद्दा उठाने को कहा है।
बैठक के बाद सांसद सस्मित पात्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि रेलवे क्षेत्र में ओडिशा से केन्द्र सरकार हजारों करोड़ रुपये का राजस्व ले रही है, मगर पिछले कुछ सालों में राज्य में करीबन 300 स्टापेज को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है। खुर्दा-बलांगीर रेलमार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य खत्म होने के बावजूद रेलमार्ग निर्माण कार्य आगे नहीं हो पा रहा है। केन्द्रापड़ा को अभी तक लोकल ट्रेन नहीं चल पायी है। कोयला रयाल्टी, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण, विधान परिषद गठन, कोशली एवं हो भाषा को 8वें अनुच्छेद में शामिल करने जैसी मांग के संदर्भ में केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने को कहा है।
उसी तरह से संविधान के मुखबंध में अहिंसा का शामिल करने, पुरी में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने, केन्दुपत्र के ऊपर लगाए जा रहे जीएसटी को कम करने, ओड़िशा को विशेष राज्य की मान्यता देने जैसी मांग को बीजद के सांसद संसद में उठाएंगे। इसके साथ ही ओड़िशा के हित के लिए जो भी प्रसंग संसद में आएगा, बीजद उसे संसद में उठाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

