हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
सात महीने के बाद पहली बार बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे दर्ज की गयी है. कुल 20 ही जिलों में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं और इनमें से भी सात जिलों में सिर्फ एक-एक ही कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में कोरोना के 99 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें संगरोध केंद्र से 58 तथा स्थानीय संक्रमण के 41 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. राज्य में आयी गिरावट में राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने खुशी जाहिर की है और इसके विभाग ने कोरोना योद्धाओं को श्रेय दिया है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर कहा है कि राज्य में छह जून के बाद पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे दर्ज हुई है. यह बहुत ही खुशी की बात है. इस कामयाबी का पूरा श्रेय हमारे कोरोना योद्धाओं को जाता है.
इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सिर्फ 20 जिलों में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 6, बालेश्वर जिले में 7, बरगढ़ जिले में 3, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 1, कटक जिले में 8, ढेंकानाल जिले में 1, गंजाम जिले में 1, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 1, कंधमाल जिले में 1, खुर्दा जिले में 14, कोरापुट जिले में 1, मयूरभंज जिले में 3, नुआपड़ा जिले में 8, पुरी जिले में 4, रायगड़ा जिले में 3, संबलपुर जिले में 9, सुंदरगढ़ जिले में 20 और स्टेट पूल में 3 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 140
अब तक कुल परीक्षण 7588603
अब तक कुल पॉजिटिव 334529
अब तक कुल स्वस्थ हुए 331284
अब तक कुल सक्रिय मामले 1286