भुवनेश्वर. इस वर्ष प्लस-टू परीक्षा कार्ड की संरचना में परिवर्तन होगा. इस वर्ष प्लस-टू के प्रश्न पत्रों में लगभग 50 प्रतिशत मल्टीपल चॉइस प्रश्न आएंगे. विद्यालय में जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नए सिलेबस में आने वाले रेगुलर व एक्स रेगुलर परीक्षार्थियों अर्थात जिन्होंने 2016 या उसके बाद पंजीकृत किए हैं, उन छात्र-छात्राओं के लिए कम किए किए गए सिलेबस से प्रश्न आएंगे. उन्होंने कहा कि मल्टीपल चॉइस प्रश्न के लिए एक नंबर रहेगा. 30 प्रतिश तक संक्षिप्त उत्तर देने वाले प्रश्न रहेंगे. छात्र-छात्राओं के लिए इसके लिए अधिक ऑप्शन रहेगा. संक्षिप्त उत्तर प्रश्न दो या तीन अंक रहेंगे.