भुवनेश्वर. राज्य सरकार आगामी 10 फरवरी तक राज्य के समस्त 3 लाख 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को पहले डोज का टीका देने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है. राज्य के परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्रही ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को पहला डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों कर्मी अब 14 फरवरी को दूसरा डोज लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में एक लाख 92 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जो आज ही संपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि शेष लोगों को 28 जनवरी से टिका दिया जाएगा. अभी तक 1 लाख 52 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में योद्धाओं का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. आज रात 12:00 बजे के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि उन्हें अपना नाम का पंजीकरण कराया है. वर्तमान तक दूसरे चरण के लिए 2 लाख से अधिक लोगों की सूची तैयार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण समाप्त होने के पश्चात तीसरे चरण में 50 साल से अधिक बुजुर्ग लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा.