भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांवों को गोद लेने की कवायद के बाद अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूलों को गोद लेने के लिए आग्रह किया है. तीन सरकारी स्कूलों को गोद लेने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुरोध किया है. उन्होंने इसके लिए राज्य के दो केंद्रीय मंत्रियों समेत हाईकोर्ट के न्यायाधीश समस्त सांसद व विधायकों को पत्र भी लिखा. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि हम जिस स्कूल में पढ़े होते हैं, उस स्कूल के साथ हमारा एक भावनात्मक संबंध रहता है. इस कारण मो-स्कूल कार्यक्रम में शामिल होकर सर्वाधिक तीन सरकारी विद्यालयों को गोद लेने के लिए मैं अनुरोध करता हूं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 30 सरकारी स्कूलों को ओडिशा के नौकरशाहों ने गोद ले लिया है और इसके बाद अब आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह अपील की है. उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पहल के तहत अधिकतम तीन स्कूलों को गोद ले सकता है. इससे पहले राज्य के 16 शीर्ष नौकरशाह कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों को आगे आकर अपना चुके हैं. सूत्रों ने कहा कि गोद लेने वाले अधिकारियों में से 13 मुख्यमंत्री कार्यालय से और 17 विभिन्न सरकारी विभागों के हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …