ब्रह्मपुर. बेगुनियापाड़ा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवराज साहू की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार लोगों के कब्जे से तीन पिस्टौल, पांच मैगजीन, 63 गोलियां, एक कार, मृतक का मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी जब्त की है. यह जानकारी आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण रेंज के डीआईजी सत्यब्रत भोई ने देते हुए कहा कि बदला लेने के दृष्टिकोण से यह हत्या किया जाने की बात सामने आ रही है. इसमें किसी भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं दिख रहा है.
गिरफ्तार अजय बारिक इस घटना का मास्टरमाइंड है. यह मूल रूप से एक बदला लेने वाली हत्या है. भोई ने कहा कि देवराज के साथ हाथापाई के बाद अजय बदला लेने के लिए मौके की तलाश कर रहा था और आग्नेयास्त्रों की खरीद कर रहा था. विशेष रूप से तीन बाइक सवार बदमाशों ने 20 जनवरी को सुमंडल चौक पर देवराज साहू पर गोलियां चलाई थीं. साहू ने गोली लगने से दम तोड़ दिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय बारिक, बलराम परिडा, पवन पहान, प्रशांत स्वाईं व गगन विश्वाल हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


