-
तीन की हालत गंभीर, गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
राजेश बिभार, संबलपुर
बलांगीर जिले के देवगांव थाना अंतर्गत जरासिंहा गांव में बकरी चराने को लेकर दो गुटों के बीच हुए खुनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतकों का नाम धनमत राउत एवं श्रीपति बेसरा बताया गया है। मामले की खबर पाकर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया है। दोहरे हत्या की इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी ओर घायलों को इलाज के लिए वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जरासिंहा-हरिजनपाड़ा के कुछ लोग एवं बाहालपाड़ा के कुछ लोग जरासिंहा-कुलियाबाहाल मार्ग पर बकरी चरा रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर श्रीपति एवं धनमत के बीच बहस आरंभ हो गया और फिर मारपीट तक बात चली गई। जैसे ही उनके गांव के लोगों को इस बात की खबर लगी वे घटनास्थल पर पहुंचे और फिर वहांपर खुनी संघर्ष आरंभ हो गया। इस दौरान दोनों ओर से लाठी, डंडा एवं तलवार चलना आरंभ हो गया, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। खबर लिखे जानेतक गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ था, तथा मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।