मालकानगिरि. माओवादी गतिविधियों में शामिल एक महिला माओवादी ने रविवार को मालकानगिरि जिला आरक्षी अधीक्षक ऋषिकेश खिलारी के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाली महिला माओवादी का नाम लाची खरा उर्फ गीता है. वह जिले के चित्रकोंडा प्रखंड के जोड़ा में थाना क्षेत्र के मुकुट पाली गांव की रहने वाली है .
वह काफी दिनों से माओवादी संगठन में पार्टी मेंबर के रूप में कार्य कर रही थी. स्वाभिमान अंचल में अनेक स्थानों पर बीएसएफ कैंप स्थापित होने, ऑपरेशन को जोरदार किए जाने के कारण एवं उनकी माओवादी संगठन में अनदेखी के कारण उन्होंने आत्म समर्पण किया है. स्वाभिमान इलाके में चल रहे विकास कार्यों से भी वह प्रभावित हुई थी. उन्होंने आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस के पास सूचना भेजी थी इसके बाद उन्होंने इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक खिलारी ने कहा कि पुनर्वास योजना के तहत उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …