सुधाकर कुमार शाही, कटक
देशव्यापी अभियान के तहत सैल्यूट तिरंगा कटक में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भक्ति की रसधारा बहाने को तैयार. इस अवसर तिरंगा फहराने के बाद सैल्यूट तिरंगा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कटक टाउन हॉल में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कटक के कई सामाजिक संगठनों, पुलिस अधिकारियों, विशिष्ट समाजसेवियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कोविद महामारी को लेकर लाकडाउन और शटडाउन के दौरान महान सेवादाता एवं कोरोना योद्धाओं की सेवाओं को देखते हुए उनको सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव एवं विंग कमांडर पीके बस्तियां, सम्मानित अतिथि बीएसएफ के कमांडेंट ईश्वर चंद्र कुमार एवं विधायक मोहम्मद मुकीम मुख्य अतिथि होंगे. यह कार्यक्रम 26 जनवरी को संध्या 6:00 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में करीब 60 से अधिक लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने दी. अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से महासचिव कमल सिकारिया, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, नरेश गेनरीवाल, सह सचिव मुकुंद कुमार सिन्हा, प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू चंदन बथवाल, पवन धानुका, राममूर्ति तिवारी सहित अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वर्मा ने सभी आगंतुकों से अपील की है कि आप कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनने, सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. उल्लेखनीय है कि सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन पूरे भारतवर्ष में समाजसेवा के क्षेत्र एवं राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस राष्ट्रवादी संगठन ने 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष के 100 शहरों में राष्ट्रवादी कार्यक्रम एवं झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है.