कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा रविवार को द्वितीय राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान पखवाड़े के तहत, सम अल्टीमेट मेडीकेयर, भुवनेश्वर के सौजन्य से आलमचंद बजार, श्याम बाबा मंदिर में मेगा रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं उनकी टीम, रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर्स एवं उनकी टीम नें उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त संग्रह किया. 100 लोगों से ज्यादा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
मुख्य अतिथि डॉक्टर संपत दास, राष्ट्रीय रक्तदान प्रमुख संध्या अग्रवाल, चाइल्ड एसोसिएशन की अध्यक्ष पत्ति मोड़ा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कमानी, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, श्याम बाबा मंदिर के कार्यकर्ता पवन चौधरी, राजकुमार कमानी ने उपस्थित रहकर सभी का हौसला बढ़ाया एवं इतने सुंदर आयोजन की सराहना की. डॉक्टर संपत दास नें कहा कि संस्थाएं जो इस तरह के रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करती हैं, यह समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है. सभी को गुड लक प्लांट देकर सम्मानित किया गया.
कटक शाखा अध्यक्ष रमा बजाज की अध्यक्षता एवं सचिव अर्चना चौधरी की देखरेख में कार्यकारिणी सदस्या बबीता अग्रवाल, सुनीता सिंघी, रेखा धानुका, किरण चौधरी, किरण सुल्तानिया, लक्ष्मी कंदोई एवं मधु नांगलिया नें उपस्थित रहकर कार्य को सुचारूरूप से संपन्न करने में अपना संपूर्ण योगदान दिया. कार्यकारिणी सदस्याओं के बच्चियों नें भी कार्य संपादन में अपना भरपूर सहयोग दिया.
अध्यक्ष रमा बजाज नें सम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम, रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर्स की टीम, सभी उपस्थित अतिथि एवं कार्य में सहयोग करनेवाली सभी सदस्याओं एवं उनकी बच्चियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.