भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 150 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 334300 हो गई है. अभी तक राज्य में 330962 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1380 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 150 नये मामलों में से 89 संगरोध से हैं, जबकि 61 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 24 जिलों से हैं.
सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 22 संक्रमित पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 7, बरगढ़ जिले में 18, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 5, बौध जिले में 2, कटक जिले में 15, देवगढ़ जिले में 1, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 6, जाजपुर जिले में 6, झारसुगुड़ा जिले में 8, कलाहांडी जिले में 6, कंधमाल जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 1, केंदुझर जिले में 4, खुर्दा जिले में 4, मयूरभंज जिले में 1, नवरंगपुर जिले में 2, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 10, संबलपुर जिले में 10, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 22 तथा स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 205
अब तक कुल परीक्षण – 7548428
अब तक कुल पॉजिटिव – 334300
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 330962
अब तक कुल सक्रिय मामले – 1380