बालेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को जलेश्वर में दो डुप्लीकेट ‘जर्दा’ बनाने वाले कारखानों पर छापेमारी की है. एक गुप्त सूचना एक आधार एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से 10 लाख रुपये के 200 किलोग्राम से अधिक वजन के डुप्लीकेट जर्दा पैकेट जब्त किए गए. जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसटीएफ ने कहा कि गोपाल जर्दा के नकली उत्पाद बनाने वाली विनिर्माण इकाई के मालिकों पर आईपीसी की कई धाराओं और सीओटीपीए एक्ट, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनकी पहचान स्टेशन बाजार क्षेत्र के चंदन चौरसिया और राजपुर इलाके के अशोक साहू के रूप में की गई है.
सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि नकली ज़र्दा बनाया जाता है और इनका अवैध भंडारण, और व्यापार किया जाता है. इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन करके छापेमारी की गयी. इन छापों से संबंधित दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.